सैल्समैन को वेतन नहीं मिलने पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास
सैल्समैन को विगत आठ माह से वेतन नहीं मिलने पर आज जिला सहकारी बैंक के सामने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का असफल प्रयास किया

जांजगीर। सैल्समैन को विगत आठ माह से वेतन नहीं मिलने पर आज जिला सहकारी बैंक के सामने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का असफल प्रयास किया।
पुलिस ने आत्मदाह करने के प्रयास से सैल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है। बलौदा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खिसोरा के सेवा सहकारी समिति के सैल्समैन ने 8 साल से वेतन नही मिलने पर, आज दोपहर 2 बजे के आसपास जिला सहकारी बैंक में अपने ऊपर पेट्रोल डाल आग लगाने की कोशिश की, आनन-फानन में बलौदा पुलिस बैंक पहुँच सैल्समैन की थाना ला, डॉक्टरी मुलाजा करा रही है। पुलिस ने बताया उक्त सैल्समैन इस तरह की घटना को और अंजाम दे चुका है।
नारायण सिंह खिसोरा सहकारी बैंक में आठ, 10 साल पूर्व कर्मचारी होना बताता है एवं नौकरी से पृथक कर देने एवं बैंक के द्वारा वेतन 8, 10 वर्ष पूर्व का नहीं देना बता रहा है पूर्व में भी 1 वर्ष पहले सहकारी बैंक में पेट्रोल अपने ऊपर डाल कर बैंक मैनेजर बलौदा के सामने अपने वेतन के लिए दबाव बना रहा था।


