लक्ष्य के मुताबिक विषयों का चयन करें : कलेक्टर
प्रेरणा केम्प में कलेक्टर राजेश सिंह राणा ने छात्रों को कैरियर संबंधी गुरूमंत्र देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए कक्षा 9 वीं से लक्ष्य के मुताबिक विषयों का चयन करें
सिमगा। प्रेरणा केम्प में कलेक्टर राजेश सिंह राणा ने छात्रों को कैरियर संबंधी गुरूमंत्र देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए कक्षा 9 वीं से लक्ष्य के मुताबिक विषयों का चयन करें ।
सकारात्मक विचार एवं माता-पिता का आषीर्वाद आपको अपने लक्ष्य प्राप्ति में सहायक सिद्ध होगा । प्रेरणा केम्प मेंकलेक्टर राणा कुषल मार्गदर्षक की भूमिका में नजर आए । शासकीय राजीव गांधी महाविद्यालय परिसर में कैरियर, गाइड कार्यक्रम के तहत प्रेरणा केम्प में बलौदाबाजार कलेक्टर राजेष सिंह राणा उपस्थित होकर 13 स्कूलों एवं महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं को कैरियर संबंधी गुरूमंत्र दिया ।
उपस्थित छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए कहा कि मैं भी षासकीय स्कूल में पढ़ा हूं । जो समस्याएं आपको झेलनी पड़ रही है वह मैंने भी झेली है । अब तो षिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार आ गया है । आप अपने कैरियर का निर्धारण कक्षा 9वी से करें ताकि आप जिस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उसी के मुताबिक विशय चयन कर सकते हैं ।
आपके आसपास एवं परिवार के लोग आपके लक्ष्य को लेकर नकरात्मक विचार व्यक्त कर आपको भटका सकते हैं । सकारात्मक विचार कर आप कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं । एक प्रष्न के उत्तर में कलेक्टर ने कहा कि वैज्ञानिक, डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस, खिलाड़ी, कलेक्टर जैसे क्षेत्रों में कैरियर निर्धारित करना आपको है ।
किसी के कहने पर आप अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकते । एक छात्रा के प्रष्न पर कलेक्टर ने कहा कि योग स्वयं को जानने की प्रक्रिया है । योग हमारे आत्मविष्वास को बढ़ाता है । योग करने के लिए आप किसी पर आश्रित ना हो । आपको घर, स्कूल जहां भी समय मिले योग कर सकते हैं ।
दिसम्बर माह में हाइस्कूल एवं महाविद्यालयों में कैरियर गाइडस के लिए पुस्तक उपलब्ध कराया जावेगा । आप प्रत्येक दिन दो घंटे अध्ययन कर अपना ज्ञान बढ़ावे । उन्होंने आगे कहा कि अपना सामान्य ज्ञान बढ़ाने देष विदेष में समसामयिक घटनाओं की जानकारी टीवी एवं समाचार पत्र पढ़े ।
आर्थिक रूप से रूप से कमजोर छात्रों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रषासन सहयोग करेगा । एक छात्र ने पूछा सर आप कलेक्टर कैसे बने । तब कलेक्टर राणा ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं भी मेहनत कर कलेक्टर बना हूं । फेल हो जाने पर मेरे पिताजी कहते थे कि तुम्हारे उम्र के लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं तुम कब तक पढ़ोगे । फिर भी मैंने नकारात्मक विचारों की पर वाह न कर सकारात्मक सोच के साथ संघर्श किया सफलता मि ली ।
कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर राणा ने महाविद्यालय द्वारा राज्य स्तरीय षोध संगोश्ठी पुस्तिका का विमोचन किया। साहित्य निबंध में प्रथम द्वितीय आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया ।
प्राचार्य एमपी गुप्ता ने महाविद्यालय की समस्याओं से क लेक्टर को अवगत कराया । साथ ही परीक्षा परिणाम की जानकारी दी गई। कार्यक्रम संचालन निषा दुबे सहायक प्राध्यापक एवं आभार प्रदर्षन एमपी गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में विषेश रूप से प्रभारी तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु, बीईओ एस के गेंदले, जनपद सीईओ शिषिर शर्मा, आर एन साहू, विकास ठाकुर सहित आसपास के प्राचार्य भी उपस्थित थे ।


