साढ़े चार क्विंटल सड़े-गले फल, सब्जी जब्त
निगम आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभागों के अमले द्वारा जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु संक्रामक
रायपुर। निगम आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभागों के अमले द्वारा जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु संक्रामक रोगंों पर रोक लगाने एवं स्वच्छता सहित स्वास्थ्यवर्धक वातावरण राजधानी के बाजारों में कायम करने आकस्मिक जांच अभियान प्रारंभ किया गया है। प्रतिदिन जनशिकायत मिलते ही जोन स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी तत्काल बाजार पहुंचकर संबंधित सब्जी, फल बाजार की दुकानों में औचक जांच करके सड़े, गले फल, सब्जी दुकानदारों से जप्त कर विनष्ट करने की कार्रवाई कर रहे है। आयुक्त बंसल के निर्देश पर राजधानी के सबसे बड़े बाजार गोलबाजार एवं बंजारी रोड बाजार की 100 से अधिक फल, सब्जी दुकानों में जोन कमिश्नर संतोष पांडे की अगुवाई एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राधेश्याम अग्रवाल, जोन स्वच्छता निरीक्षक डी श्रीवास की उपस्थिति में आकस्मिक जांच कर वस्तुस्थिति का पता लगाया।
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अग्रवाल ने बताया कि बडी दुकानों में आकस्मिक जांच के दौरान लगभग 2 च्ंिटल मात्रा में खराब व सडी, गली इमली दुकानदारों से तत्काल दुकान पर जप्त कर ली गई जो पूरी तरह काली पड़ चुकी थी एवं लगातार उस पर सैकड़ों मक्खियां भिनभिना रही थी। जनस्वास्थ्य के लिये हानिकारक होने पर दुकानदारो से उक्त लगभग 2 च्ंिटल मात्रा में इमली दुकान से जप्त करके तत्काल विनष्ट कर दी गई। साथ ही दुकानदार को भनिष्य में सचटे गले पदार्थों को नहीं बेचने की हिदायत दी गई।
जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आकस्मिक जांच के दौरान गोलबाजार की बड़ी दुकानों से लगभग आधा च्ंिटल मात्रा में खराब व सड़ा गला आलू जप्त करके विनष्ट कर दिया गया। बंजारी रोड सब्जी फल बाजार की दुकानों से दुकानदारो के पास से लगभग 2 च्ंिटल सड़े गले केले, आम, नीबू, टमाटर, गोभी व अन्य सड़े, गले फल सब्जी जप्त कर विनष्टु की गई। जोन कमिश्नर राकेशगुप्ता की अगुवाई व जोन स्वास्थ्य अधिकारी तरूण ठाकुर एवं स्वच्छता निरीक्षकआत्मानंद की उपस्थिति में शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 55 में नंदी चौक टिकरापारा स्थित फल सब्जी बाजार में आकस्मिक जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान मांस मटन की दुकानों में भी सड़े गले मांस की जप्ती की गई।
सडी, गली सब्जी, फ ल, मांस को जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु तत्काल विनष्ट किया गया। इस दौरान संबंधित 13 फल सब्जी मांस दुकानदारों से स्थल पर रसीद काटकर जोन 4 स्वास्थ्य विभाग अमले ने कुल 6400 रू. जुर्माना वसूली की।
जोन 6 स्वास्थ्य विभाग अमले ने महामाया मंदिर वार्ड क्रमांक 62 के शीतला पारा बाजार की फल सब्जी की लगभग 25 दुकानों में आकस्मिक जांच जीएस क्षत्री की अगुवाई व जोन स्वास्थ्य अधिकारी संजीव शर्मा,स्वच्छता निरीक्षक संदीप वर्मा की उपस्थिति में चलाया। साथ ही संबंधित दुकानदारों को भविष्य में दोबारा दुकान में सडे गले फल सब्जी मिलने पर भारी जुर्माना करने की चेतावनी जोन स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा दी गई।


