बेमेतरा में 5 प्रकरण में व आरोपियो से नगद सट्टा- पट्टी जब्त
जिले में समस्त थाना, चैकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है

बेमेतरा। जिले में समस्त थाना, चैकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जिसकेतहत थाना नवागढ पुलिस को मुखबीर से सूचना मिलने पर नवागढ नगर एवं आसपास के ग्रामो के क्षेत्र में जगह में अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहे है कि सूचना पर थाना नवागढ पुलिस द्वारा अलग-अलग 5 जगहो पर पहुचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही कर 5 आरोपियो को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा - पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये।
मिनीमाता चैक नवागढ के पास में अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते क्रमश. दिलीप पाठक उम्र 47 वर्ष ग्राम तिलकापारा के पास से 6 सौ 80 रूपये एवं 2 सट्टा-पट्टी, 1 नग डांट पेन, 2. तिलकापारा नवागढ के पास में खेलुराम दिवाकर उम्र 39 वर्ष ग्राम तिलकापारा के पास से 1280 रूपये एवं 2 सट्टा-पट्टी, 1 डांट पेन, 3. शंकर नगर नवागढ के पास में संतोष तम्बोली उम्र 38 साल साकिन शंकर नगर नवागढ के पास से 1160 रूपये एवं 2 सट्टा-पट्टी, 1 नग डांट पेन, 4. ग्राम मुरकुटा के पास में संतोष पाटले उम्र 37 वर्ष ग्राम मुरकुटा के पास से 930 रूपये एवं 2 सट्टा-पट्टी, 1 नग डांट पेन, तिलकापारा नवागढ के पास में सौखी महिलांग उम्र 29 वर्ष ग्राम तिलकापारा के पास से 970 रूपये एवं 1 सट्टा-पट्टी, 1 डांट पेन, सभी जुआडियानो के कब्जे से नगद रकम 5020 रू. एवं 9 सट्टा-पट्टी, 5 डांट पेन को जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया।


