27 हजार की इमारती लकड़ी जब्त
वन विभाग नेे ग्राम जम्हर में दबिश देकर 27000 की इमारती लकड़ी जप्त की है। आरोपी के एक अन्य घर में भी तलाशी लेने का प्रयास किया गया किंतु आरोपी मकान मालिक ने उस घर का दरवाजा बंद कर दिया था

पिथौरा। वन विभाग नेे ग्राम जम्हर में दबिश देकर 27000 की इमारती लकड़ी जप्त की है। आरोपी के एक अन्य घर में भी तलाशी लेने का प्रयास किया गया किंतु आरोपी मकान मालिक ने उस घर का दरवाजा बंद कर दिया था तथा खोला ही नहीं जिससे कार्रवाई अभी अधूरी है फिर भी वन विभाग ने एतिहात के तौर पर कर्मचारियों को मकान की निगरानी के लिए लगा रखा है। वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जम्हर निवासी रामचरण चौधरी पिता दयाराम 35 वर्ष के घर में सागौन चिराग लगभग 0.281 घन मीटर पाया गया।
उक्त दबिश वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर की गई थी आरोपी ग्राम सरपंच का पति होना बताया जा रहा है जबकि लकड़ी की कीमत 27000 आंकी गई है वन विभाग ने प्रकरण दर्ज कर 9696/05 पी ओ आर जारी कर विवेचना में लिया है वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी जयकांत गंडेचा ने बताया कि कल भी जब्ती की कार्यवाही उसी के दूसरे मकान में की जाएगी पूरे सर्च में रामलाल व्यवहार,वीरेंद्र बंजारे, सीताराम ध्रुव,जयसिंह भोसले, पोखराम साहू,डिलीवरी ध्रुव, गुरुचरण मिश्रा,दिनेश शर्मा,लेख राम एवं सुधीर शामिल थे शाम 5 बजने के पश्चात सर्च की कार्यवाही स्थगित कर अधिकारीगण वापस परिक्षेत्र कार्यालय लौट आए हैं।
ग्राम जम्हर में यह पहला सर्च नहीं है इसके पूर्व भी अनेकों बार उक्त ग्राम में वन विभाग द्वारा सड़क जारी किया जा चुका है और इमारती लकड़ी सागौन,साल, बीजा,शीशम आदि इमारती लकड़ी जब्ती के दौरान मिली है इसके पूर्व भी सागौन के पल्ले जमीन में गड़ा कर एक आरोपी ने रखा था उसे भी खुदाई कर बीते वर्ष जप्त किया जा चुका है।


