पांच सटोरियों से लाखों की सट्टी-पट्टी सहित 13 हजार जब्त
सक्ती क्षेत्र में चल रहे अवैध सट्टों पर आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 सटोरियों से लाखों की सट्टा पट्टी सहित 13 हजार जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई

जांजगीर। सक्ती क्षेत्र में चल रहे अवैध सट्टों पर आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 सटोरियों से लाखों की सट्टा पट्टी सहित 13 हजार जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू कमल (भा.पु.से.) ने जिले सटोरियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश के पालन में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी द्वारा सक्ती क्षेत्र के सक्रिय मुखबिरों से सूचना एकत्र की गई। सक्ती क्षेत्र के आसपास ग्राम एवं मुख्य शहर में सुरेश कुमार डन्सेल निवासी स्टेशन रोड सक्ती, सुनील जांगड़े निवासी कसेर पारा सक्ती, राजेन्द्र सिंह क्षत्री शनि मंदिर के पास सक्ती सुशील उरांव निवासी रगजा एवं जगदीश पटेल निवासी कादानारा सक्ती अपने घर के आसपास लाखों रूपये का नम्बर सट्टा खिलाते हैं।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी द्वारा उक्त सटोरी की पूरी जानकारी प्राप्त कर क्राईम ब्रांच टीम एवं थाना सक्ती स्टाफ को कुल 5 स्मॉल टीम में बांटकर मुखबिर सूचना के आधार पर रवाना किया जो क्राईम ब्रांच एवं थाना सक्ती द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक दूसरे से लगातार संपर्क रखकर एक साथ पांच जगहों में उक्त सटोरियों को घेराबंदी कर सट्टा खिलाते हुए पकड़ा जो आरोपी सुरेश कुमार डन्सेल पिता भकमदली डन्सेल 35 वर्ष निवासी स्टेशन रोड सक्ती के कब्जे से लाखों की सट्टा पट्टी एवं नकद 2660 रू.02 सुनील जांगड़े पिता सुनऊ राम जांगड़े 32 वर्ष निवासी कसेरपारा सक्ती के कब्जे से लाखों की सट्टा पट्टी एवं नकद 2330 रू.03, राजेन्द्र सिंह क्षत्री पिता दिलीप सिंह 30 वर्ष शनि मंदिर के पास सक्ती के कब्जे से लाखों की सट्टा पट्टी एवं नकद 2190 रू. 04 सुशील उरांव पिता बुधीराम उरांव 42 वर्ष निवासी रगजा थाना सक्ती के कब्जे से लाखों की सट्टा पट्टी एवं नकद 2470 रू. एवं जगदीश पटेल पिता चमरा सिंह 50 वर्ष स.कांदानारा सक्ती कब्जे से लाखों की सट्टा पट्टी एवं नकद रकम 4040 रू.इस प्रकार सक्ती क्षेत्र के उक्त पांच सटोरियों से लाखों की सट्टा पट्टी एवं कुल 13,690 रू. जब्त किया गया।
बाद रेड कार्रवाई के थाना द्वारा उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 क जुआ अधि.तहत कार्रवाई की गई। इसी तरह भविष्य में भी सक्ती बाराद्वार एवं आसपास के क्षेत्र के समस्त छोटे-बड़े सटोरियों के विरूद्ध क्राईम ब्रांच द्वारा सक्त कार्रवाई जारी रहेगी। उक्त कार्रवाई क्राईम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी के हमराह सउनि मुकेश पाण्डेय प्र.आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक दामोदर जायसवाल, राजेश धिरहे, दुर्गेश खुंटे, राघवेन्द्र धृतलहरे, रोहत कहरा, गौरीशंकर राय, विवेक ठाकुर, सुरेन्द्र खरे तथा थाना प्रभारी निरीक्षक एमपी टंडन एवं थाना सक्ती स्टाफ का विशेष भूमिका रही।


