सेहबान अजीम ने कहा रियलिटी शो मुझे समझ में नहीं आते
अभिनेता सेहबान अजीम ने कभी भी किसी रियलिटी टेलीविजन शो में भाग नहीं लिया

नई दिल्ली । अभिनेता सेहबान अजीम ने कभी भी किसी रियलिटी टेलीविजन शो में भाग नहीं लिया है क्योंकि वह इसे समझ नहीं पाते हैं। पूर्व मॉडल ने 2010 में शो 'दिल मिल गए' से छोटे पर्दे पर आगाज किया था और फिर वह 'थपकी प्यार की', 'उड़ान' और 'बेपनाह' जैसे शो में नजर आए।
रियलिटी शोज में उनकी दिलचस्पी के बारे में पूछे जाने पर सेहबान ने आईएएनएस को बताया, "रियलिटी शो मुझे समझ में नहीं आते। मैंने अभी तक एक भी नहीं किया है। मैं 'बिग बॉस' से जुड़ाव महसूस नहीं करता। अगर आप 10 लोगों को एक घर में रखेंगे और उन्हें भोजन या सुख-सुविधा न देकर परेशान करेंगे तो फिर सब एक-दूसरे से लड़ना शुरू कर ही देंगे।"
वह प्रतिभा पर आधारित रियलिटी शो को बेहतर मानते हैं। ऐसे शो प्रतिभाओं को बढ़ावा देते हैं और यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि वह अच्छा नाच या गा नहीं सकते हैं। ज्यादा हुआ तो 'खतरों के खिलाड़ी' में जा सकते हैं और अगर उन्हें बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत पड़ी तभी वह 'बिग बॉस' में जाने के बारे में सोचेंगे, अन्यथा यह उनके बस की बात नहीं है।
सेहबान जल्द ही जीटीवी के शो 'तुझसे है राबता' में नजर आएंगे।


