फांसी लगने से हुई आरोपी की मौत, मिली शॉर्ट पीएम रिपोर्ट
कोरबा ! चोरी के मामले में गिरफ्तार किये गये आरोपी के द्वारा हवालात के रोशनदान के सहारे फांसी लगा लेने के मामले में पोस्टमार्टम की शॉर्ट रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है।

बंदियों की सुरक्षा पर चिंतित कप्तान, आज लेंगे बैठक
कोरबा ! चोरी के मामले में गिरफ्तार किये गये आरोपी के द्वारा हवालात के रोशनदान के सहारे फांसी लगा लेने के मामले में पोस्टमार्टम की शॉर्ट रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। आरोपी की मौत फांसी लगने से दम घुटने के कारण होना स्पष्ट किया गया है। दूसरी ओर पुलिस अभिरक्षा में हवालात में आरोपी की आत्महत्या से कप्तान चिंतित हैं और ऐसी पुनरावृत्ति रोकने जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की बैठक शनिवार को आहूत की गई है।
याद रहे हरदीबाजार क्षेत्र के शिक्षक नगर कालोनी निवासी डा. शैलजा ठाकुर पिता शीतला शरण ठाकुर के सूने मकान से 4-5 फरवरी की रात 1,36,000 के जेवरातों और इलेक्ट्रानिक सामानों की चोरी की गई थी। पुलिस ने पता तलाश में शांति नगर निवासी दिनेश नामदेव 25 वर्ष, अभय सिंह राजपूत 24 वर्ष व एक नाबालिक को पकड़ा। पूछताछ में इन्होंने चोरी करना कबूला और इनकी निशानदेही पर चोरी किये गये सामान बरामद हुए। आरोपियों को 15 फरवरी की रात 9.30 से 9.50 बजे के मध्य गिरफ्तार किया गया और 16 फरवरी को न्यायालय में पेश करने हेतु हवालात में रखा गया था। इससे पहले 16 फरवरी की तडक़े 4.31 बजे आरोपी दिनेश नामदेव ने कंबल की पट्टी से फंदा बनाकर हवालात के रोशनदान के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों की टीम ने किया। पोस्टमार्टम की शॉर्र्ट रिपोर्ट में चिकित्सकों ने फांसी लगने के कारण दम घुटने से मौत का उल्लेख किया है, वहीं चौकी में लगे सीसीटीवी की फुटेज में भी आरोपी के द्वारा फांसी लगाने की घटना स्पष्ट दिख रही है। इस घटना ने पुलिस महकमे में हडक़ंप मचा दी वहीं पुलिस अधीक्षक डी श्रवण न्यायालय में पेश करने के पहले और शाम होने के कारण हवालात में आरोपियों को रखे जाने के वक्त उनकी सुरक्षा के प्रति काफी गंभीरता दिखाई है। सभी थाना व चौकी प्रभारियों को कहा गया है कि हवालात में आरोपी को रखने की स्थिति में उस दिन प्रभारी थाना-चौकी में ही रहें और सोयेंं। पुलिस अधीक्षक द्वारा बंदियों की सुरक्षा को लेकर शनिवार की शाम 4 बजे पुलिस अधीक्षक सभाकक्ष में सभी थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक बुलाई गई है। बैठक में थानेदार से लेकर हवलदार, एसआई, एएसआई को भी उपस्थित रहने कहा गया है।
अनुराग चौकी के नए प्रभारी
हवालात में आरोपी द्वारा फांसी लगाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने हरदीबाजार चौकी प्रभारी निरीक्षक मानसिंह राठिया, प्रधान आरक्षक मारूत महंत, आरक्षक संतोष चौधरी व लक्ष्मीनारायण बघेल को निलंबित कर दिया है। प्रधान आरक्षक विलफे्रड मसीह लाईन अटैच है। चौकी प्रभारी का निलंबन के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी डा. अनुराग झा को इस महत्वपूर्ण चौकी का प्रभार सौंपा गया है। श्री झा ने चौकी पहुंचकर अपना प्रभार भी तत्काल प्रभाव से संभाल लिया है।


