’सीमा-सचिन प्रकरण’ : प्यार का तराना, हकीकत या फसाना
सरहद पार की सीमा हैदर व रबूपुरा निवासी सचिन मीणा ने पब्जी से शुरू हुए प्यार के बाद नेपाल में मिलना

- ज्ञानेन्द्र सिंह
रबूपुरा। सरहद पार की सीमा हैदर व रबूपुरा निवासी सचिन मीणा ने पब्जी से शुरू हुए प्यार के बाद नेपाल में मिलना, शादी करने का दावा करना, देश की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर सीमा का अवैध रूप से भारत आकर 50 दिनों तक रहना तथा गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा होने के बाद सचिन के घर रहना और हिंदुत्व के प्रति बढ़ती रुचि आदि के सफरनामे ने अब तक खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
प्रकरण को लेकर लोगों की बधाइयां मिल रही हैं, चारों तरफ बेइंतहा प्यार की चर्चाएं हो रही हैं और स्थानीय लोग समर्थन में होने का दावा कर रहे हैं लेकिन सीमा-सचिन के प्यार का तराना-कितनी हकीकत, कितना फसाना यह अभी भी एक अनसुलझी पहेली बना हुआ है।
जानकारों की मानें तो आगामी दिनों में सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अगर सीमा का प्रेम सच्चा है तो उसे अभी और कठिन परीक्षा देनी होगी और इसमें वो कितना सफल होगी ये आने वाला वक्त ही बताएगा। अगर उसका प्रेमजाल मक्कारी है तो उसके लिए आगे का सफरनामा बहुत कठिन होगा। मामले को लेकर लोगों में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं तेज होने लगीं। सीमा का बेवाकी से हजारों सवालों का जवाब देने पर सवाल उठने लगे हैं।
हालांकि सीमा हैदर अभी भी सभी आरोपों को नकारते हुए सचिन के प्यार में ही बच्चों समेत आने व हिन्दू धर्म अपनाने का दावा कर रहीं है। सीमा कहती है जिंदगी का क्या भरोसा, उसने सब अपने प्यार की खातिर किया है।अब जो होगा देखा जाएगा।हालांकि समूचे प्रकरण में उच्चस्तरीय जांच चल रही है और कई जांच एजेंसियां जल्द ही सीमा-सचिन से पूछताछ कर सकती हैं।
’मीडिया से नहीं हुई रुबरू’ विगत दिनों में लगातार कई दिन से मीडिया के सवालों का बेवाकी से जबाव देने वाली सीमा हैदर गुरुवार को मीडिया के सामने नहीं आईं। बताया जाता है अधिक गर्मी व कई दिन से आराम नहीं करने के कारण सीमा-सचिन की तबियत ठीक नहीं है। जिसके कारण वह मीडिया के सामने आने में असमर्थ हैं।
परिजनों की का कहना है कई दिन से अव्यवस्थित दिनचर्या के कारण दोनों की तबियत खराब हो गई है और वह दवा लेकर आराम कर रहे हैं। उम्मीद है स्वास्थ्य बेहतर होने पर जल्द ही सबके सामने आएंगे। सीमा-सचिन के घर के बाहर गुरुवार को मीडियाकर्मियों का तांता लगा रहा और सचिन के घरवालों ने दोनों को आराम करने की अपील की।


