औरैया में वांछित 20 हजार का वांछित चल रहे इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने आज फफूंद क्षेत्र से 20 हजार रूपये के वांछित चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

औरैया। उत्तर प्रदेश की औरैया जिला पुलिस ने आज फफूंद क्षेत्र से 20 हजार रूपये के वांछित चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि फफूंद पुलिस ने सूचना पर पाता रेलवे फाटक के पास से 20 हजार के इनामी बदमाश इटावा जिले के बदरीपूठ निवासी भगवन्त को गिरफ्तार किर लिया। भगवन्त शातिर किस्म का लुटेरा है। इसने अपने साथी राजकुमार और मनीष के साथ मिलकर 05 अगस्त 2017 को तमंचे के बलपर एक व्यक्ति से लूटपाट की थी।
उन्होंने बताया कि घटना में शामिल तीन लुटेरों में से राजकुमार और मनीष कुमार को पहले ही गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है लेकिन भगवन्त फरार चल रहा था। न्यायालय ने इसके खिलाफ गैर जमानती वांरट के साथ कुर्की आदि की कार्रवाई भी की गयी थी,लेकिन यह लम्बे समय से पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रूपया का पुरस्कार घोषित किया गया था। गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया गया है।


