लापता युद्धक विमान सुखोई का तलाशी अभियान शुरू
असम के तेजपुर में पिछले 24 घंटों से लापता हुए युद्धक विमान सुखोई-30 का तलाशी अभियान आज सुबह पुन: शुरू कर दिया गया
तेजपुर। असम के तेजपुर में पिछले 24 घंटों से लापता हुए युद्धक विमान सुखोई-30 का तलाशी अभियान आज सुबह पुन: शुरू कर दिया गया। यह तलाशी अभियान असम (सोनीपुर और विश्वनाथ जिलों) के मुख्यत: उत्तरी हिस्से और अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती वेस्ट कामेंग जिले में केंद्रित है।
इन गांवों के स्थानीय नागरिकों को सतर्क कर दिया गया है और किसी भी संभावित सूचना को लेकर स्थानीय अधिकारी से संपर्क करने को कहा गया है। सेना, पुलिस और नागरिक अधिकारियों को इस तलाशी अभियान में लगाया गया है। तलाशी अभियान को कल रात मुश्किल आने के बाद रोक दिया गया था और आज सुबह इसे पुन: शुरू कर दिया गया।
वायुसेना सूत्रों ने यहां बताया कि सुखोई-30 विमान अपनी दैनिक उड़ान पर था और इस विमान ने असम के तेजपुर एयरबेस से पूर्वाह्न 10.30 बजे उड़ान भरी थी लेकिन करीब बजे के बाद इसका रेडियो और राडार संपर्क टूट गया। इस पर दो पायलट सवार थे।


