देखिए कियारा आडवाणी का रेट्रो लुक
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी आने वाली फिल्म इंदु की जवानी के गाने दिल तेरा में रेट्रो रूप में नजर आयेंगी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी आने वाली फिल्म इंदु की जवानी के गाने दिल तेरा में रेट्रो रूप में नजर आयेंगी।
The celebration begins as #DilTera from #IndooKiJawani brings back Retro Music to life! Song out now! Tune in now - https://t.co/wj8zovtmDp@AdityaSeal_ #MallikaDua @RochakTweets @Benny_Dayal @neetimohan18 @guggss @GautiDiHatti @Ad7777Adil @AbirSenguptaa @monishaadvani pic.twitter.com/BvOZ4EZIk7
— Kiara Advani (@advani_kiara) December 3, 2020
फिल्म इंदू की जवानी का दूसरा गाना ‘दिल तेरा’ रिलीज़ हो गया है। इस गाने में कियारा और आदित्य सील रेट्रो अवतार में नजर आये हैं। निर्देशक अबीर सेनगुप्ता ने कहा, “मैं हिंदी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं। हमारे सिनेमा जगत को एक नया रूप देने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली पुरानी फिल्मों से मेरा खास लगाव है। इस गाने के जरिये मैं पिछली सदी के छठे दशक से लेकर नौवें दशक तक के सिनेमा के प्रति अपने लगाव और जूनून को प्रदर्शित करना चाहता था। इसीलिए हमने इस गाने के लिए कियारा और आदित्य को कुछ फिल्मों के आइकोनिक लुक में दिखाया है।
Hit rewind and go back in time with #IndooKiJawani’s latest song #DilTera! Song releasing tomorrow, stay tuned!@AdityaSeal_ #MallikaDua @RochakTweets @Benny_Dayal @neetimohan18 @guggss @GautiDiHatti @Ad7777Adil @AbirSenguptaa @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani pic.twitter.com/pa1JcDvCoX
— Kiara Advani (@advani_kiara) December 2, 2020
स्टाइलिस्ट शीतल शर्मा ने कहा, “गाने में जहां आदित्य को अलग-अलग दशकों के अभिनेता की तरह स्टाइल किया गया है, वहीं कियारा को शर्मीला टैगोर,ज़ीनत अमान, परवीन बाबी उर्मिला मातोंडकर का आइकोनिक स्टाइल दिया गया है। ”
गौरतलब है कि इंदू कि जवानी फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज), मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी (एमे एंटरटेनमेंट) और निरंजन अयंगर, रायन स्टीफंस (इलेक्ट्रिक एप्पल्स एंटरटेनमेंट) ने किया है। अबीर सेनगुप्ता निर्देशित इस फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ आदित्य सील और मल्लिका दुआ की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म 11 दिसंबर को प्रदर्शित होगी।


