दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
स्वाधीनता दिवस की तैयारियों के तहत राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है
नई दिल्ली। स्वाधीनता दिवस की तैयारियों के तहत राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए स्वाधीनता दिवस के मुख्य आयोजन स्थल लाल किले और उसके आसपास सुरक्षा का तगड़ा घेरा बना दिया गया है।
रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली की सीमाओं पर कड़ी चौकसी रखी जा रही है। दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों के साथ ही दिल्ली में भी सभी वाहनों की जांच हो रही है। शहर के संवदेनशील स्थानों पर पुलिस की जांच चौकियां बनाई गयी हैं। लाजपत नगर, सरोजनी नगर और करोल बाग जैसे भीड़-भाड़ वाले बाजारों में पुलिस विशेष गश्त लगा रही है। सुरक्षा तैयारियों में स्थानीय लोगों से भी सहयोग लिया जा रहा है।
पुलिस मित्र स्थानीय दुकानदारों को सुरक्षा एहतियात की जानकारी दे रहे हैं और उनसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधियों की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने में देने की हिदायत दी जा रही है। आज स्वतंत्रता दिवस का रिहर्सल किया गया। इस मौके पर कई जगह यातायात मार्गों में सुबह बदलाव किया गया था।
रिहर्सल में बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवानों ने हिस्सा लिया। पन्द्रह अगस्त के दिन भी यातायात मार्ग में परिवर्तन किए जाने की तैयारी है। आयोजन स्थल लाल किले के साथ ही शहर के कई महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में सीसीटीसी और हाई रिसोल्यूशन कैमरे लगा दिए गए हैं। दिल्ल्ी के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने एक उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा हालात की समीक्षा की है।


