घुसपैठ संबंधी अलर्ट के बाद गंडक बैराज की सुरक्षा बढ़ा दी गई
भारत-नेपाल सीमा के रास्ते देश विरोधी तत्वों की घुसपैठ संबंधी अलर्ट के बाद भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकि नगर स्थित गंडक बैराज की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

कुशीनगर । भारत-नेपाल सीमा के रास्ते देश विरोधी तत्वों की घुसपैठ संबंधी अलर्ट के बाद भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकि नगर स्थित गंडक बैराज की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान प्रशिक्षित कुत्ते व विस्फोटक निरोधक दस्ते के साथ निगरानी कर रहे हैं। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बैराज के पास आसानी से लोगों का सीमा पार कर आते-जाते हैं। खुफिया तंत्र द्वारा इस रास्ते से देश विरोध तत्वों के घुसपैठ की आशंका जताई गई है। इस इनपुट के बाद सीमा पर तैनात सीमा शस्त्र बल के 21वी कंपनी के जवान नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आने जाने वाले सभी लोगों और उनके सामानों की सघन तलाशी कर रहे हैं। लोगों को पहचान पत्र के सत्यापन के बाद ही छोड़ा जा रहा है।
बैराज पर तैनात एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट देवेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद सुरक्षा जांच और सख्त कर दी गई है। प्रशिक्षित डॉग्स व एक्सप्लोसिव एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है। सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।कुशीनगर के खड्डा क्षेत्र के रास्ते बिहार और नेपाल को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है। यह क्षेत्र वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल व गंडक नदी से जुड़ा हुआ है। तमाम पगडंडी व जंगली रास्ते नेपाल से जुड़े हुए हैं, जिसके रास्ते लोग आते जाते हैं।


