Top
Begin typing your search above and press return to search.

लोक सभा की सुरक्षा में हुई चूक : लोक सभा की कार्यवाही हंगामे के कारण 2 बजे तक स्थगित

लोक सभा की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच लगातार गतिरोध बना हुआ है। लोक सभा में विपक्षी सांसदों के हंगामे और नारेबाजी के बीच कार्यवाही दो बजे तक स्थगिक कर दी गई।

लोक सभा की सुरक्षा में हुई चूक : लोक सभा की कार्यवाही हंगामे के कारण 2 बजे तक स्थगित
X

Security lapse in Lok Sabha: Lok Sabha proceedings adjourned till 2 pm due to uproar

नई दिल्ली, 15 दिसंबर। लोक सभा की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध लगातार बना हुआ है। आज जैसे ही लोक सभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, वैसे ही विपक्षी सांसद प्लेकार्ड लहराते हुए और नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए।

सदन के हालात देखकर पीठासीन सभापति राजेन्द्र अग्रवाल ने कुछ ही सेकंडों के भीतर लोक सभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी।

विपक्षी सांसद लोक सभा की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे।

भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ विपक्ष कर रहा कार्रवाई की मांग

विपक्षी सांसद लोक सभा की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों का लोक सभा के दर्शक दीर्घा का पास बनवाने वाले भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर रहे थे।

दरअसल, लोक सभा की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में विपक्ष गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग पर अड़ा हुआ है, वहीं सरकार अतीत में हुई इस तरह की कई घटनाओं का जिक्र करते हुए यह कह रही है सदन के कस्टोडियन स्पीकर हैं और पहले भी इस तरह की घटनाओं में स्पीकर ने ही फैसले किए हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it