यातायात व्यवस्था संचालित करने को ई-रिक्शा चालकों ने तैनात किया सुरक्षा गार्ड
शहर में आये दिन हो रहे यातायात जाम के निस्तारण के लिए नोएडा रिक्शा ई-रिक्शा चालक विकास समिति ने सेक्टर-15 में यातायात व्यवस्था को संचालित करने के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात किया है

नोएडा। शहर में आये दिन हो रहे यातायात जाम के निस्तारण के लिए नोएडा रिक्शा ई-रिक्शा चालक विकास समिति ने सेक्टर-15 में यातायात व्यवस्था को संचालित करने के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात किया है।
सुरक्षा गार्ड इसके साथ ही ई-रिक्शा की निगरानी भी करता है। समिति के अध्यक्ष बाबू प्रधान ने बताया कि आए दिन ई-रिक्शा चालकों पर यह आरोप लगते रहते हैं कि उनकी वजह से यातायात अवरूद्ब होता है।
इस समस्या के समाधान व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए संगठन ने सेक्टर-15 में सुरक्षा गार्ड तैनात करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि संगठन ने सर्वप्रथम यह देखना चाहा कि सुरक्षा गार्ड तैनात होने से क्या यातायात की समस्या का निराकरण हो रहा हैं या कि नहीं। उन्होंने बताया कि संगठन द्बारा सुरक्षा गार्ड को तनख्वाह दी जा रही है।
बाबू प्रधान ने बताया कि आने वाले समय में शहर के अन्य स्थानों पर भी संगठन द्बारा सुरक्षा गार्ड तैनात किया जाएगा। इस कार्य में संगठन के रवि डेढ़ा, हीरा चौधरी, आरपी यादव, शिवकुमार, साहबूददीन, साबा करीम, मुकेश यादव, संजय झा, भोला, मुमताज, अरूण कुमार, धर्मेंद्र, शत्रुध्न सहित संगठन के अन्य लोग का सहयोग है।


