Begin typing your search above and press return to search.
जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आज सेना के एक गश्ती दल पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी किये जाने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराव और तलाशी अभियान छेड़ दिया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आज सेना के एक गश्ती दल पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी किये जाने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराव और तलाशी अभियान छेड़ दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शोपियां में अहगाम के समीप सुबह आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की । जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी , जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी।
सूत्रों के मुताबिक आसपास के शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षा बल मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए घेराव और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी है।
Next Story


