सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमले को लेकर सुरक्षा परिषद की आपात बैठक
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सीरिया में हुए संदिग्ध रासायनिक हमले को लेकर सोमवार को एक आपात बैठक कर रहा है

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सीरिया में हुए संदिग्ध रासायनिक हमले को लेकर सोमवार को एक आपात बैठक कर रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को एक आधिकारिक बयान के हवाले से बताया, "कोट दी आईवरी, फ्रांस, कुवैत, नीदरलैंड, पेरू, पोलैंड, स्वीडन और ब्रिटेन के साथ अमेरिका ने सीरिया के डौमा में हुए हालिया रासायनिक हमले के आरोपों के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आपात बैठक बुलाई है।"
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा, "सुरक्षा परिषद को एक साथ आना होगा और पहले उत्तरदाताओं तक फौरन पहुंच बनाने की मांग करनी होगी। जो कुछ हुआ, उसकी स्वतंत्र जांच का समर्थन करना होगा और इस नृशंस कृत्य के जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराना होगा।"
उन्होंने कहा कि सीरिया में रासायनिक हथियार के इस्तेमाल से हमले के संदर्भ में आरोप लगाए जाने को लेकर अमेरिका एक नए स्वंतत्र, निष्पक्ष तंत्र का समर्थन करता है।
विपक्षी कार्यकर्ताओं और स्थानीय बचाव दल ने कहा कि शनिवार रात को हुए हमले में 70 से अधिक लोग मारे गए हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीरियाई सुरक्षा बलों ने डौमा में क्लोरीन गैस का इस्तेमाल किया।
सीरिया सरकार ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है और इन्हें मनगढ़ंत बताया है।


