राष्ट्रपति कोविंद के फतेहाबाद दौरे के मद्देनजर कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संत कबीर के 620वें प्रकाशोत्सव दिवस पर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिये रविवार को फतेहाबाद आएं

सिरसा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संत कबीर के 620वें प्रकाशोत्सव दिवस पर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिये रविवार को फतेहाबाद आएंगे।
जिला प्रशासन ने राष्ट्रपति कोविंद के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक अनिल राव ने कानून व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा को लेकर आज लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने समन्वय कायम करने के लिये सभी अधिकारियों को वाट्सएप ग्रुप बनाने को भी कहा।
बैठक से पहले राव ने जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारियों और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के भोडिया खेड़ा स्थित खेल स्टेडियम में निर्मित हैलीपेड तथा सभा स्थल नई अनाज मंडी का भी दौरा किया।
फतेहाबाद के उपायुक्त हरदीप सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम किये गये हैं। राष्ट्रपति के दौरे की व्यवस्था के लिये सात ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेवारियां निर्धारित की गई है।
बैठक में हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक-सुरक्षा हनीफ कुरैशी, जींद पुलिस अधीक्षक अरूण नेहरा, सिरसा के पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर, अपराध शाखा के पुलिस अधीक्षक अश्वनी सैणवी, हांसी के पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षा गोदारा, फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण तथा विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों और विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


