कांवड़ियों की संख्या में इजाफे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त
मोदीनगर गंगनहर पटरी मार्ग पर कांवड़ियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है
गाजियाबाद (देशबन्धु)। मोदीनगर गंगनहर पटरी मार्ग पर कांवड़ियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी को देखते हुए गुरुवार रात से गंगनहर पटरी मार्ग पर छोटे बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। हाईवे पर भी शुक्रवार सुबह से कांवड़ियों की संख्या एकाएक बढ़ गई।
इसी के चलते पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी वाहनों का निकास देर रात के बाद बंद कराने का निर्णय लिया है। राजस्थान व हरियाणा के कांवड़ियों के जत्थे गंगनहर पटरी मार्ग से भारी संख्या में गुजर रहे हैं।
इसी को देखते हुए गुुरुवार रात को अधिकारियों के आदेश पर गंगनहर पटरी मार्ग से सभी छोटे बड़े वाहनों का निकास बेरियर लगाकर पूरी तरह बंद करा दिया गया है।
निवाड़ी व सौंदा पुल के पास भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है। वहीं, मुरादनगर गंगनहर चौकी के पास भी सख्ती कर पुलिस ने दोपहिया व चौपहिया वाहनों का निकास पूरी तरह बंद करा दिया है। गंगनहर पटरी मार्ग पर रात्रि गश्त भी बढ़ा दी गई है। कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए गंगनहर पटरी मार्ग पर आठ स्थानों पर शिविरों का संचालन शुरू हो गया है।


