गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हुई
गोरक्षपीठाधीश्वर आदित्यनाथ योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर स्थित उनके गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है
गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर आदित्यनाथ योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर स्थित उनके गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम लाल वर्मा ने आज बताया कि गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा वैसे तो पहले से ही चाक चौबंद है लेकिन योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद इसेे और मजबूत किया गया है।
उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में सीसी टीवी कैमरे लगा दिये गये हैं। मुख्यमंत्री के यहां मौजूद रहने पर ड्रोन कैमरे से मंदिर की निगरानी करने की योजना है। मंदिर परिसर में स्थित योगी आदित्यनाथ आवास के चारो तरफ सुरक्षा घेरा बढा दिया गया है।
सुरक्षा में चार पुलिस उपाधीक्षक समेत बडी संख्या में उपनिरीक्षक, सिपाही और पीएसी के जवान तैनात किये गये हैं । मंदिर में मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की जांच पडताल के लिए लखनउऊ से आये एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोरखपुर में डेरा डाल दिया है।
वर्मा ने बताया कि मंदिर में तीन कम्पनी पीएसी तैनात कर दी गयी है। मंदिर के प्रवेश द्वारों पर अब कडी जांच पडताल के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में स्थित मुख्यमंत्री आवास और कार्यालय की तरफ किसी भी अनजान व्यक्ति को नहीं जाने दिया जायेगा। इसके लिए चार जगहों पर बेरीकेडिंग लगायी गयी है। प्रत्येक बेरीकेडिंग पर चार उपनिरीक्षक और १६ सिपाही तैनात किये गये हैं।


