सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का ठहराव रायगढ़ में भी
आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखण्ड एवं बिहार को रेल सेवा से जोडने वाली गाड़ी सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद द्विसाप्ताहिक स्पेशल गाडी का परिचालन किया जा रहा है

बिलासपुर। आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखण्ड एवं बिहार को रेल सेवा से जोडने वाली गाड़ी सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद द्विसाप्ताहिक स्पेशल गाडी का परिचालन किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को इस गाडी की सुविधा उपलव्ध कराने हेतु मडं ल के रायगढ स्टेशन में इस गाड़ी का ठहराव दिया गया है।
ठहराव की सुविधा 10 मार्च को सिकंदराबाद से रवाना हुई सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल गाड़ी का बिलासपुर स्टेशन में आज सिकंदराबाद-दरभंगा के प्रथम ठहराव का केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री, विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
रायगढ में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री, विष्णुदेव साय, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक आर.राजगोपाल, कलेक्टर शम्मी अविदी, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा एवं मुख्यालय तथा बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारियों सहित भारी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस आयोजित समारोह मे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मडं ल रेल प्रबंधक आर. राजगोपाल प्रशासन ने सर्व प्रथम इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णुदेव साय का का स्वागत किया गया। इस अवसर पर साय ने कहा कि इस बहुप्रतीक्षित मांग के पूरी होने पर खुशी जाहिर की तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात की।
तीसरी रेल लाईन निर्माण होने पर इस क्षेत्र में ओर सुविधा मिलेगी। इस ठहराव से यहा से आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखण्ड एवं बिहार जाने वालों को यह सुविधा मिलेगी और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास अपने स्तर पर करने की बात कही। इस समाप्त समारोह के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक आर. राजगोपाल ने कहा कि केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने अपना समय निकाल कर इस इस कार्यक्रम में भाग लेने पर रेल प्रशासन की ओर आभार व्यक्त किया।


