सेक्टर-54 डंपिंग ग्राउंड का विधायक ने किया निरीक्षण
डंपिंग ग्राउंड को लेकर नोएडा के कई सेक्टर के निवासियों में काफी रोष है। डंपिंग ग्राउंड के स्थान को लेकर पहले भी मतभेद रहे हैं जिसको लेकर पहले भी नोएडा के तमाम संस्था के पदाधिकारी, निवासियों ने धरना

नोएडा। डंपिंग ग्राउंड को लेकर नोएडा के कई सेक्टर के निवासियों में काफी रोष है। डंपिंग ग्राउंड के स्थान को लेकर पहले भी मतभेद रहे हैं जिसको लेकर पहले भी नोएडा के तमाम संस्था के पदाधिकारी, निवासियों ने धरना प्रदर्शन भी किया। समय-समय पर इस मुद्दे पर राजनीति भी होती रही और कई बार निवासी और प्राधिकरण आमने-सामने भी आ गए।
सेक्टर-54 में डंपिंग ग्राउंड चयनित होने के बाद एक बार फिर इस मुद्दे पर राजनीति शुरू हो चुकी है। सेक्टर-54 के डंपिंग ग्राउंड को लेकर निवासियों में भारी असंतोष है। निवासियों की परेशानियों का हल अब तक किसी भी नेता या प्राधिकरण के अधिकारियों ने नहीं निकाला है ।
इस समस्या से रूबरू होने शुक्रवार को जब नोएडा विधायक पंकज सिंह डंपिंग ग्राउंड का निरीक्षण करने पहुंचे तो सेक्टर-22 और सेक्टर-54 के निवासियों ने उनका घेराव करने का प्रयास किया। स्थानीय विधायक को सभी निवासियों ने डंपिंग ग्राउंड से हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया।
निरीक्षण के दौरान भी निवासी बेहद रोष में दिखे और एक महिला ने सीधे सवाल करते हुए कहा की हमे 5 साल का समय नहीं बल्कि तुरंत का समाधान चाहिए। मामले में निवासियों का कहना है की सेक्टर-54 में डंपिंग ग्राउंड बनने से बिमारियों का खतरा मंडराने लगा है। निवासियों का यह भी कहना था की नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात करके इस समस्या के बारे में भी बताया जा रहा है, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।
समस्या सुनने के बाद इस मामले में विधायक पंकज सिंह का कहना है की डंपिंग ग्राउंड का मुद्दा जल्द ही निपटा दिया जाएगा, जिससे नोएडा के निवासियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।


