सेक्टर 29 शास्त्री एन्क्लेव में टाइल्स लगाना आरंभ
रेजिडेन्टस वैल्फेयर ऐसोसिएशन शास्त्री एन्क्लेव सैक्टर 29 के प्रयासों से सैक्टर की सभी मुख्य सडक़ों के दोनो तरफ टाईलस लगनी आरंभ हो गई

फरीदाबाद। रेजिडेन्टस वैल्फेयर ऐसोसिएशन शास्त्री एन्क्लेव सैक्टर 29 के प्रयासों से सैक्टर की सभी मुख्य सडक़ों के दोनो तरफ टाईलस लगनी आरंभ हो गई है। ऐसोसिएशन के प्रधान सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ महापौर देविन्द्र चौधरी ने ऐसोसिएशन के आग्रह पर सैक्टर की मुख्य सड़को के दोनो और टाईलस लगवानी आरंभ करवा दी है जिसमें मुख्य सहयोग बलराज गुप्ता का रहा जिन्होने इस कार्य के लिए लगातार देविन्द्र चौधरी ने संपर्क किया।
इस मौके पर मौजूद समाजसेवी हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि वरिष्ठ महापौर दविन्द्र चौधरी ने कहा कि पूरे क्षैत्र में विकास के कार्यों की झड़ी लगा देगें। इस मौके पर प्रधान सुरेश कुमार शर्मा , महासचिव पी सी राना, बलराज गुप्ता एवं अन्य मौजूद रहे।
राजकुमार चिलाना, वेद प्रकाश गुप्ता , दीपचन्द नरवत , हरीश चन्द्र आज़ाद, डोरी लाल , उपप्रधान संजय चौधरी , सचिव कपिल आज़ाद आदि उपस्थित थे ।


