कसडोल में अनुभाग स्तरीय समय सीमा की बैठक संपन्न
सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी कसडोल द्वारा अनुभाग स्तरीय समय-सीमा की बैठक ली गई

कसडोल/बलौदाबाजार। सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी कसडोल द्वारा अनुभाग स्तरीय समय-सीमा की बैठक ली गई। बैठक में सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बीएमओ से कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली गई। अनुभाग अंतर्गत 73प्रतिशत व्यक्तियों को प्रथम डोज एवं 24 प्रतिशत लोगो को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। इस संबंध में महाअभियान चलाकर शीघ्र ही संतोषजनक उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए गए। सभी विभागों से बूस्टर डोज से लाभान्वित व्यक्तियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही 12 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिए।
तहसीलदार कसडोल को नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। साथ ही टीएल के प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। विकास खंड शिक्षा अधिकारी को अभियान चलाकर स्कूली बच्चों का जाति एवं निवास प्रमाण पत्र 1 सप्ताह के भीतर तैयार करवाने के निर्देश दिए। दूरस्थ अंचल में स्थित शालाओं में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कसडोल को सभी ग्राम पंचायतों का राजीव युवा मितान क्लब का खाता तीन दिवस के भीतर खुलवाने हेतु निर्देशित किए। वन विभाग के एसडीओ को वन विभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत में गोठान निर्माण हेतु शीघ्र ही भूमि उपलब्ध कराने निर्देश दिए। दोनों सीएमओ को नगर पंचायत क्षेत्र में संचालित किए जा रहे मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित हो रहे मेडिकल एंबुलेंस का अच्छे से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए ।
महिला एवं बाल विकास अधिकारियों को कुपोषित बच्चों एवं एनीमिक महिलाओं की स्वास्थ्य पर अच्छे से फोकस करते हुए शीघ्र ही सुपोषित करने के निर्देश दिए। सहकारिता एवं खाद्य निरीक्षक को धान पंजीयन को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने के निर्देश दिए। मंडल संयोजक एवं एसडीओ फॉरेस्ट को बिना ग्राम सभा के प्रस्ताव के भेजे गए एफ0आर0 ए0 के प्रकरण में विशेष ग्राम सभा के माध्यम से प्रस्ताव पारित कराकर प्रकरण को पूर्ण कर शीघ्र ही जिला स्तरीय समिति को वापस भेजने के निर्देश दिए।


