दिल्ली के 11 जिलों में 144 धारा लागू
सीबीआई की विशेष अदालत के दोषी ठहराए जाने पर राजधानी दिल्ली में आगजनी तथा तोड़फोड के बाद मध्य और उत्तर जिला को छोड़कर एहतियातन धारा 144 लगा दी गई है
नयी दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वी बलात्कार मामले में कल हरियाणा के पंचकुला की केन्द्रीय जांच ब्यूराे (सीबीआई) की विशेष अदालत के दोषी ठहराए जाने पर राजधानी दिल्ली में आगजनी तथा तोड़फोड के बाद मध्य और उत्तर जिला को छोड़कर एहतियातन धारा 144 लगा दी गई है।
दिल्ली पुलिस ने आज बताया कि राजधानी में स्थिति पूरी तरह काबू में है। दिल्ली से स्टे गाजियाबाद और नोएडा में भी एहतियातन धारा 144 लागू है। दिल्ली में कुल 13 पुलिस जिले हैं।
राम रहीम समर्थकों के उपद्रव को देखते हुए राजधानी में चौकसी बढा दी गई है। बाबा समर्थकों ने कल दिल्ली में भी कुछ जगहों पर हिंसा की। दिल्ली परिवहन निगम की कयी बसों में तोड़फोड़ और आग लगा दी थी।
आंनद विहार रेलवे स्टेशन पर रीवा एक्सप्रेस के दो खाली कोचों को आग के हवाले कर दिया था दिल्ली में आज कई निजी स्कूलों ने तोड़फोड़ की आशंका और एहतियात के तौर छुट्टी कर दी है। इसके अलावा गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने भी राज्य के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।


