मतदाता सूची का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी
महादेव कावरे ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी

बेमेतरा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत 1 जनवरी 2019 की स्थिति में 18 वर्ष तथा अधिक उम्र के व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है या पूर्व में दर्ज नामों की प्रविष्टियों में कोई मुद्रण त्रुटि हो तो वे अपना नाम दर्ज एवं संशोधन करवा सकते हैं।
कलेक्टर महादेव कावरे ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। मतदाता सूची में सुधार, नए मतदाता जोड़ने तथा मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एन.व्ही.एस.पी.डॉट. इन) का अधिक से अधिक उपयोग किया जाना चाहिए।
एक जनवरी 2019 की स्थिति में पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन 26 दिसंबर 2018 से 25 जनवरी 2019 के बीच किया जाना है। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा उमाशंकर साहू, अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़ डी.एस. उईके उपस्थित थे।


