ग्राम स्वराज अभियान का दूसरा चरण जल्द शुरू होगा: योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ग्राम स्वराज अभियान का दूसरा चरण शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ग्राम स्वराज अभियान का दूसरा चरण शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। याेगी अाज गोरखपुर में बस्ती,आजमगढ और गोरखपुर के सांसदों एवं विधायकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के पहले चरण में चयनित गांवों में 21 मई तक सभी कार्यक्रमाे एवं योजनाओं को पूरा किया जायेगा।
योजनाआे के सफल क्रियान्वयन तथा रात्रि चौपाल के माध्यम से जनप्रतिनिधि जनसमुदाय से जुड़ेंगे और उनके दुःख दर्द में शामिल होकर उनकी परेशानियों को दूर कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद, विधायक अपने क्षेत्र में पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। साथ ही, लाभान्वित व्यक्तियों से मिलकर उनकी समस्याआें को भी दूर कराएं, ताकि उन्हें समय से योजना का लाभ मिल सकें। सभी सांसद और विधायक ग्राम स्वराज अभियान में चयनित गांवों में जाएं और चौपाल का कार्यक्रम आयोजित करें।
उन्होने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 8.85 लाख आवास पिछले एक वर्ष में बने हैं। इन्हें उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना में निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, मनरेगा में 100 दिन का मानदेय, शौचालय का अतिरिक्त लाभ दिया गया है। इसके अलावा 3.60 लाख आवास शहरी क्षेत्र में बनाये गये हैं। वर्तमान सरकार के एक साल के कार्यकाल में कानून एवं व्यवस्था सुदृढ़ हुई है।


