Top
Begin typing your search above and press return to search.

कोविड-19 वित्तीय पैकेज की 890.32 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस कोविड-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य संबंधी ढांचागत तैयारियों तथा आपात प्रबंधन के लिए देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 890.32 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी की है।

कोविड-19 वित्तीय पैकेज की 890.32 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी
X

नयी दिल्ली । केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस कोविड-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य संबंधी ढांचागत तैयारियों तथा आपात प्रबंधन के लिए देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 890.32 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को कोरोना संक्रमितों के उपचार तथा स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे की मजबूती के लिए 15,000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की थी। इस पैकेज की 3,000 करोड़ रुपये की पहली किस्त अप्रैल में जारी की गयी थी और अब इसकी 890.32 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी की गयी है।

यह पैकेज छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, दादर नगर हवेली एवं दमन दीव, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम के लिए हैं। इन राज्यों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या के आधार पर वित्तीय पैकेज का वितरण होगा।

मंत्रालय ने बताया कि कोरोना टेस्ट लैब की संख्या बढाने में , अस्पताल संबंधी बुनियादी ढांचे की मजबूती, सर्विलांस और कोरोना के खिलाफ जंग में जरुरी उपकरणों, दवाओं तथा अन्य सामानों की खरीद में मदद देने के लिए सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के लिए वित्तीय पैकेज की पहली किस्त जारी की गयी थी।

केंद्र द्वारा प्रदत्त इस पैकेज से राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों ने स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत ढांचे को मजबूती देते हुए 5,80,342 आइसोलेशन बेड, 1,36,068 ऑक्सीजन बेड और 31,255 आइसीयू बेड को कोरोना मरीजों के लिए समर्पित किया। इसके अलावा राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों ने 86,88,357 टेस्ट किट और 79,88,366 वायल ट्रांसपोर्ट मीडियम (वीटीएम) भी हासिल किये। इन राज्यों ने 96,557 नयी भर्तियां कीं है और 6,65,799 कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इसके अलावा 11,821 कर्मचारियों को वाहन भत्ता दिया गया।

मंत्रालय ने कहा कि दूसरी किस्त का इस्तेमाल आरटी-पीसीआर मशीन, आरएनए एक्स्ट्रेक्शन किट, ट्रूनैट, सीबी नैट मशीन और बीएसएल-II कैबिनेट आदि खरीदने , जनस्वास्थ्य संबंधी आधारभूत ढांचे की मजबूती, आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाने, जन स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन जेनरेटर , क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक और मेडिकल गैस पाइपलाइन लगाने , बेड के बगल में लगाये जाने वाले ऑक्सीजन कन्सेट्रेटर को खरीदने, नयी भर्तियां करने, उन्हें प्रशिक्षण देने तथा उनके क्षमता निर्माण में तथा कोविड ड्यूटी में तैनात आशा कार्यकर्ताओं, वालंटियर और स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहन राशि देने में किया जायेगा। जरुरत पड़ने पर कोविड वारियर पोर्टल पर पंजीकृत वालंटियर को भी कोविड ड्यूटी में तैनात किया जायेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it