अमित शाह के बंगाल दौरे का दूसरा दिन, होगा मेगा रोड शो
आज रविवार को गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे का दूसरा दिन है

नई दिल्ली। आज रविवार को गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे का दूसरा दिन है। आज अपनी यात्रा के दूसरे दिन अमित शाह बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय जाएंगे। यहां वो रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि देंगे। विश्व भारती विश्वविद्यालय के दौरे का बाद अमित शाह मीडिया को संबोधित करेंगे।
आज दौरे के दजूसरे दिन अमित शाह का बीरभूम के श्यामबती भी जाने का कार्यक्रम है, जहां वह एक लोकगायक बासुदेव दास के परिवार के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। बाद में वह बोलपुर में हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्किल तक रोड शो करेंगे। अमित शाह का ये रोड शो भव्य होगा। जानकारी के मुताबिक करीब 2 बजे ये रोड शो होगा।
गौरतलब है कि अपने दौरे के पहले दिन ही अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला था। पश्चिम बंगाल दौरे के पहले दिन गृह मंत्री ने पश्चिमी मिदनापुर की बड़ी रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब तक चुनाव आएंगे तब तक ममता बनर्जी पार्टी में अकेली रह जाएंगी। उनकी पार्टी एक एक करके टूट जाएगी और बंगाल से जंगलराज खत्म होगा। खास बात ये थी कि अमित शाह की इस रैली में टीएमसी के वरिष्ठ नेता रहे और ममता के कभी खास रहे सुवेन्दु अधिकारी भी शामिल थे। जी हां टीएमसी से नाता तोड़ कर सुवेन्दु अधिकारी अब बीजेपी का दामन थाम चुके हैं।
अमित शाह का ये दौरा राजनीतिक रुप से काफी अहम है। आने वाले चुनाव से पहले बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में अपना दमखम दिखाना शुरु कर चुकी है। पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अब अमित शाह बंगाल में चुनावी बिगुल फूंक रहे हैं।


