जीबीयू काउंसलिंग में दूसरे दिन बीटेक की पचहत्तर प्रतिशत सीटें भरी
गौतमबुद्ध विश्व विद्यालय में विभिन्न विषयों मंन प्रवेश के लिए काउंसलिंग चल रहा है
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्व विद्यालय में विभिन्न विषयों मंन प्रवेश के लिए काउंसलिंग चल रहा है, काउंसलिंग के दूसरे दिन बीटेक में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। दो दिन के काउंसलिंग में बीटेक, एमटेक (एमबीए) बीटेक (आईटी) में 480 सीटों में से 363 लगभग 75 प्रतिशत सीटें भर गयी हैं।
कंप्प्यूटर साइंस में 120 में से 119, सिविल इंजीनियरिंग में 60 में 54, इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग में 60 में 40, इलेक्ट्रिकल्स इंजीनियरिंग में 60 में 38, मकैनिकल इंजीनियरिंग में 60 में 35 और इन्फार्मेशन टेक्नॉलॉजी में 120 में से 67 सीटें भर चुकी हैं। अरविन्द सिंह ने बताया कि जीबीयू में विभिन्न विषयों के लिए 4 से 19 जुलाई तक काउंसलिंग की प्रक्रिया चलेगी।
काउंसलिंग की चेयरमैन डॉ. इंदू उप्रेति ने बताया कि दो दिन के काउंसलिंग में छात्रों में काफी उत्साह रहा, गुरुवार को एमटेक, बीबीए, बॉयोटेक्नॉलॉजी सहित इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए काउंसलिंग की जाएगी।
काउंसलिंग प्रक्रिया में विवि के रजिस्ट्रार मनोज राय और असिस्टेन्ट रजिस्ट्रार विनोद शनवाल सुबह से ही काउंसलिंग प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए थे, काउंसलिगं में पहुंचने वाले विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।


