दक्षिण कोरिया में शुरू हुआ एआईआईबी की द्वितीय सालाना बैठक
एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) की द्वितीय सालाना बैठक दक्षिण कोरिया में शुक्रवार को शुरू हुई

सियोल। एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) की द्वितीय सालाना बैठक दक्षिण कोरिया में शुक्रवार को शुरू हुई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, एआईआईबी बोर्ड ऑफ गवर्नर की बैठक का उद्घाटन समारोह जेजू द्वीप के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुआ।
इस बैठक में लगभग 2,000 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 57 संस्थापक सदस्य व 20 नए सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल, वैश्विक संगठन तथा शैक्षणिक संगठन के साथ-साथ कारोबारी, फाइनेंसर तथा पत्रकार शामिल हैं।
बैठक में शिरकत करने वालों में ऑस्ट्रेलिया, चीन, जॉर्जिया, भारत, इंडोनेशिया तथा लाओस जैसे एआईआईबी से मान्यता प्राप्त 77 देशों के 20 वित्त मंत्री शामिल हैं।
दक्षिण कोरिया के वित्त मंत्री किम डोंग-येऑन आधिकारिक सत्र की अध्यक्षता करेंगे।
बैठक 'सतत अवसंरचना' थीम पर हो रही है, जो इंटरनेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बैंक से रणनीतिक निर्देश तथा बैंक के प्रबंधन पर अहम फैसले लेने वाली है।
एआईआईबी के अध्यक्ष जिन लिकुन ने अपने स्वागत संदेश में कहा, "यह वार्षिक बैठक हमारे संस्थान के विकास के लिए बेहद अहम है। यह हमारे हितधारकों तथा साझेदारों को हमारे साथ संपर्क करने का मौका प्रदान करती है और एशिया के लोगों के लिए अर्थपूर्ण नतीजे लाने को लेकर बैंक को किस तरह अपनी रणनीति में बदलाव लाना चाहिए, इसका विविध दृष्किोण प्रदान करती है।"
आधिकारिक सत्र से अलग कई अन्य कार्यक्रम भी निर्धारित किए गए हैं, जिनमें अवसंरचना पर संगोष्ठी, व्यापार बैठक शामिल हैं।
आधिकारिक सत्र से इतर मुख्य प्रतिनिधियों के बीच कई द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी।
एआईआईबी एक बहुपक्षीय विकास बैंक है, जिसकी शुरुआत चीन ने की थी और इसका समर्थन कई देश व क्षेत्र करते हैं। यह एशियाई देशों को वित्तीय तथा अवसंरचना संबंधी मदद प्रदान करता है।


