दूसरा और अंतिम टेस्ट ड्रा, भारत ने जीती लगातार नौंवी सीरीज़
श्रीलंका ने धनंजय डीसिल्वा (119 रिटायर्ड हर्ट) की विषम परिस्थितियों में खेली गयी बेहद संघर्षपूर्ण पारी के दम पर भारत के खिलाफ दूसरा और अंतिम क्रिकेट टेस्ट बुधवार को यहां ड्रा करा लिया

नयी दिल्ली। श्रीलंका ने धनंजय डीसिल्वा (119 रिटायर्ड हर्ट) की विषम परिस्थितियों में खेली गयी बेहद संघर्षपूर्ण पारी के दम पर भारत के खिलाफ दूसरा और अंतिम क्रिकेट टेस्ट बुधवार को यहां ड्रा करा लिया जबकि विश्व की नंबर एक टीम भारत ने लगातार नौंवी टेस्ट सीरीज़ जीतने के साथ विश्व रिकार्ड की बराबरी कर ली। भारत ने तीन मैचों की यह सीरीज 1-0 से जीती।
3rd Test. It's all over! Match drawn https://t.co/OKFOpkAcEJ #IndvSL #TeamIndia @Paytm
— BCCI (@BCCI) December 6, 2017
Dickwella looks at his balcony and gets the signal to shake hands. The final Test has ended in a draw; India win the 3-match series 1-0. https://t.co/NWnqU4iToI#INDvSL
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 6, 2017
कोलकाता में पहला और दिल्ली में तीसरा टेस्ट ड्रा रहा जबकि भारत ने नागपुर में दूसरा टेस्ट पारी और 239 रन से जीता था। भारत ने इसके साथ ही लगातार नौंवी टेस्ट सीरीज़ जीत ली और आस्ट्रेलिया के 2005 से 2008 तक लगातार नौ सीरीज़ जीतने के विश्व रिकार्ड की बराबरी कर ली।
भारत का यह सफर 2015 में श्रीलंका को उसी की जमीन पर 2-1 से मात देने के साथ शुरू हुआ था। भारत ने उसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से , वेस्टइंडीज को 2-0 से, न्यूजीलैंड को 3-0 से, इंग्लैंड को 4-0 से , बंगलादेश को 1-0 से, अास्ट्रेलिया को 2-1 से और श्रीलंका को 3-0 से हराया। भारत ने अपनी मौजूदा सीरीज़ को 1-0 से जीता। भारत के पास अब जनवरी से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका के मुश्किल दौरे में नया विश्व रिकार्ड बनाने का मौका रहेगा।
भारत ने श्रीलंका के सामने 410 रन का लक्ष्य रखा था। श्रीलंका ने कल के तीन विकेट पर 31 रन से आगे खेलना शुरू किया था और पूरे दिन सराहनीय संघर्ष करते हुये डीसिल्वा के तीसरे टेस्ट शतक के दम पर मैच को ड्रा करा दिया। श्रीलंका ने मैच के ड्रा समाप्त होने तक 103 ओवर में पांच विकेट पर 299 रन बनाये।
3rd Test - Match Drawn:
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) December 6, 2017
IND 536/7d & 246/5d v SL 373 & 299/5 (103 ov, Dhananjaya de Silva 119, Roshen Silva 74*, Niroshan Dickwella 44*) #INDvSL pic.twitter.com/9cC97AVdMk


