सेबेस्टियन वेटेल ने किया फरारी टीम के साथ तीन साल का करार
जर्मनी के फॉर्मूला-1 चालक सेबेस्टियन वेटेल ने फरारी टीम के साथ बने रहने के लिए तीन साल के नए करार पर हस्ताक्षर किए हैं
स्पा (बेल्जियम)। जर्मनी के फॉर्मूला-1 चालक सेबेस्टियन वेटेल ने फरारी टीम के साथ बने रहने के लिए तीन साल के नए करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार के तहत वह 2020 तक फरारी के साथ बने रहेंगे। इटली की टीम ने इसकी घोषणा की। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, फरारी ने इसकी घोषणा स्पा-फ्रांनकोरचैम्प्स में की, जहां रविवार (आज) बेल्जियम ग्रां.प्री का आयोजन होगा।
अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में फरारी ने कहा, "2018, 2019 और 2020 की फॉर्मूला-1 चैम्पियनशिप के लिए फरारी ने अपने चालक वेटेल के साथ तकनीकी और रेसिंग साझेदारी को आगे बढ़ाया है।" वेटेल 2015 से ही फरारी के साथ बने हुए हैं। इसके बाद लगातार चार सीजन में 2010, 2011, 2012 और 2013 में विश्व चैम्पियनशिप में जीती है।
जर्मनी के चालक ने 46 बार जीत हासिल की है और 48 बार रेसों में पोल पोजीशन हासिल की है। वर्तमान में विश्व चैम्पियनशिप की सूची में शीर्ष स्थान पर हैं, वहीं दूसरे स्थान पर जर्मनी के ही चालक लेविस हेमिल्टन भी दूसरे स्थान पर हैं।


