एमवीए की बैठक में सेट हुआ सीटों का टारगेट, उद्धव ठाकरे को मिलेगा बड़ा मौका
महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन राज्य में सियासी गतिविधियां तेज हो चुकी हैं। चुनाव को लेकर इस समय सबसे ज्यादा चर्चा सीट बंटवारे को लेकर हो रही है

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन राज्य में सियासी गतिविधियां तेज हो चुकी हैं। चुनाव को लेकर इस समय सबसे ज्यादा चर्चा सीट बंटवारे को लेकर हो रही है। महाविकास अघाड़ी यानी एमवीए में सीटों के बंटवारे पर चर्चा शुरू हो चुकी है।
एमवीए की समन्वय समिति की पहली बैठक हुई। महाविकास आघाडी की बैठक में कांग्रेस ने सहयोगी दलों के सामने विधानसभा की 288 सीटों में से 135 सीट पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा है। एमवीए की बैठक में सीट शेयरिंग के साथ साथ बदलापुर मामले में विपक्ष की भूमिका पर भी बात की गई, कि कैसे इस मुद्दे पर सरकार को घेरे रखें और सवाल करें ताकि विपक्ष की भूमिका लोगों तक पहुंचे। बैठक में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भी चर्चा हुई।
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि चुनाव से पहले ही गठबंधन को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करना चाहिए। हालांकि, इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय अभी नहीं हुआ है।
बता दें कि बैठक में कांग्रेस से नाना पटोले और बालासाहेब थोराट, एनसीपी शरद पवार गुट से जयंत पाटिल और अनिल देशमुख, उद्धव ठाकरे गुट से संजय राउत और अनिल परब शामिल हुए। वहीं NDA में दरार के कयासों पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दावा किया कि अजित पवार के नेतृत्व वाली शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी के बीच आंतरिक दरार की वजह से सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बिखर जाएगा।
महायुति में सीट बंटवारे को लेकर सहयोगी दल आपस में भिड़ रहे हैं। महायुति में अभी तक सीट बंटवारे पर सहमति नहीं पाई है। जिसके बाद ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या चुनाव से पहले ही NDA बिखर जाएगा।


