Begin typing your search above and press return to search.
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान शुरु
रक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बुधवार को तलाश एवं घेराबंदी अभियान (कासो) शुरू किया

बारामूला। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बुधवार को तलाश एवं घेराबंदी अभियान (कासो) शुरू किया।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचने मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त रूप से आज सुबह बांदीपोरा के अजास गांव में तलाश एवं घेराबंदी अभियान (कासो) शुरू किया।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र से बाहर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है और घर-घर की तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट आने तक अभियान जारी था।
Next Story


