कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान
सुरक्षाबलों ने आज जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में विशाल जंगलों क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान फिर से शुरू कर दिया

श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने आज जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में विशाल जंगलों क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान फिर से शुरू कर दिया।
जिले में पिछले 48 घंटों के दौरान सेना और आतंकवादियों की दो मुठभेड़ों में एक घुसपैठिया समेत चार आतंकवादी मारे गये हैं।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यूनीवार्ता को बताया कि जंगल की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जिले में मुठभेड़ के दौरान दो जवान शहीद और चार अन्य घायल हो गए थे। वहीं नियंत्रण रेखा के उस पार से आतंकवादी हिमपात से पहले घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सुबह सूरज की पहली किरण के साथ ही सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के निकटवर्ती केरन सेक्टर के जंगलों में तलाशी अभियान फिर से शुरू कर दिया। सेना ने कल यहां घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया था।
उन्होंने कहा कि कल सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया और सेना के एक जवान शहीद हो गया। वहीं सेना के दो अन्य जवान घायल हो गये थे। नजदीकी सुरक्षाबलों शिविरों से भी जवानों ने तलाशी अभियान में शामिल हुए हैं।
कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मुनीर अहमद खान ने कहा है कि आगामी कुछ सप्ताह बहुत जटिल होंगे ,क्योंकि आतंकवादी हिमपात से रास्ते बंद होने से पहले घुसपैठ का प्रयास करेंगे।


