कश्मीर में तलाशी अभियान समाप्त
दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के एक गांव में सुरक्षा बलों की ओर आतंकवादियों के खिलाफ शुरू की गयी तलाशी अभियान समाप्त हो गया
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के एक गांव में सुरक्षा बलों की ओर आतंकवादियों के खिलाफ शुरू की गयी तलाशी अभियान समाप्त हो गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों तथा जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने जिले के द्राबगाम में कल रात संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था।
सुरक्षा बल जब गांव के एक खास इलाके की ओर बढ रहे थे तभी आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान को रोक दिया गया तथा अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजकर इलाके की सघन घेराबंदी की गयी ताकि आतंकवादी भाग नहीं सके। सूत्रों ने कहा कि सुबह की पहली किरण के साथ ही सुरक्षा बलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर आतंकवादी फरार हो गये।


