एसडीएम ने गनेरी में गौशाला का किया निरीक्षण
श्री गणेश गौशाला ग्राम गनेरी का निरीक्षण करने अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव नायब तहसीलदार डोंगरगाांव एवं पशु चिकित्सा सहायक सर्जन डोगंरगांव के द्वारा किया गया
राजनांदगांव। श्री गणेश गौशाला ग्राम गनेरी का निरीक्षण करने अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव नायब तहसीलदार डोंगरगाांव एवं पशु चिकित्सा सहायक सर्जन डोगंरगांव के द्वारा किया गया।
श्रीगणेश गौशाला के स्थापना वर्ष 2000 में हुई है। भूदान यश की भूमि पर 4 एकड़ पर स्थापित है। यह गौशााला डोंगरगांव नगर पंचायत से लगभग 7 किमी पर ग्राम गनेरी में स्थित है।
इसका संचालन अध्यक्ष राजीव लाल यदु, सचिव बंशी लाल साहू, कोषाध्यक्ष गोपाल साहू एवं अन्य 8 सहायकों के द्वारा किया जाता है। वर्तमान गौशाला में 450 गाय है, इसकी क्षमता 500 गायों की है।
सभी गायों के लिए पैरा कुट्टी एवं हरे चारे के रूप में हाईब्रीड नेपियर घास की व्यवस्था है। इस हरे चारे का उत्पादन गौशाला की रिक्त भूमि में किया जाता है।
अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि गौशाला को प्रतिवर्ष 18 लाख रूपये दिये जाने का प्रावधान है, किन्तु फरवरी 2017 में केवल 52 हजार रूपया अनुदान प्राप्त हुआ है जिससे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वर्तमान में सभी गायों की टीका करण किया जा चुका है तथा कोई भी गाय गंभीर रूप से अस्वस्थ नहीं पाई गई।
मृत गायों को दफनाया जाता है एवं प्राप्त खाद को समाधि खाद के रूप में कृषकों को विक्रय किया जाता है। गौशाला की व्यवस्था एवं रिकार्ड संतोषप्रद पायी गई।


