Top
Begin typing your search above and press return to search.

ग्रामीणों के शिकायत पर एसडीएम ने किया 100 बोरी अमृत नमक जब्त

नायकबांधा के विनेाद कुमार ठाकुर पिता धनेष सिंग ठाकुर के यहां से छग षासन के षासकीय उचित मूल्य की दुकानो में मिलने वाली अमृत नमक 100 बोरी जप्त कर कार्यवाही की

ग्रामीणों के शिकायत पर एसडीएम ने किया 100 बोरी अमृत नमक जब्त
X

अभनपुर। एस.डी.एम. जोगेन्द्र नायक ने बडी कार्यवाही करते हुए ग्राम नायकबांधा के विनेाद कुमार ठाकुर पिता धनेष सिंग ठाकुर के यहां से छग षासन के षासकीय उचित मूल्य की दुकानो में मिलने वाली अमृत नमक 100 बोरी जप्त कर कार्यवाही की ।

दिनांक 12.04.2018 को आर.एस.डी. रेक पांइट कांपा से अमृत नमक ट्रक क्रमांक सी.जी. 04, 7 सी 4727 लोड कर अभनपुर के लिए 4 टन अमृत नमक , राजिम के लिए 8 टन व देवभोग क्षेत्र के लिए 5 टन माल लेकर गाडी कांपा से रवाना हुई अभनपुर वेयर हाउस में 4 टन अमृत नमक खाली किया गया।

लेकिन देवभोग 5 टन नमक अभनपुर मे ही नायकबांधा स्थित मकान विनोद ठाकुर के यहां उतार दिया गया जो कि उक्त वाहन का मालिक है । वहीं राजिम का 8टन अमृत नमक लेकर गाडी राजिम वेयर हाउस गई ।

ग्राम पंचायत नायकबांधा के उप सरपंच एवं पंचगण तथा गांव के किसान लोगो ने इस घटना की सूचना अभनपुर थाना प्रभारी जी.सी.पती को दी गई । उन्होने इस मामले को फुड विभाग का होने का वास्ता देकर उक्त मामला एस.डी.एम. जोगेन्द्र नायक एवं तहसीलदार अनुभव षर्मा व फुड इंस्पेक्टर संजय कष्यप के संज्ञान में है कहकर एफ.आई.आर.दर्ज नहीं की गई ।

उल्टा ग्रामीणों को ही उक्त नमक का चौकसी कर सुबह एस.डी.एम.व तहसीलदार के आने के बाद फुड विभाग कार्यवाही करेगा ऐसा कहकर ग्रामीणों को लौटा दिया गया व सभी मामलो में पुलिस हस्तक्षेप नहीं कर सकती कहा । ग्रामीणों ने बताया बाद में पुलिस विभाग द्वारा एक गार्ड की ड्यूटी रात में लगाया गया था ।

सुबह 11.00 बजे एस.डी.एम. जोगेन्द्र नायक , तहसीलदार अनुभव षर्मा और नायब तहसीलदार ममता टॉवरी व फुड इंस्पेक्टर, आर.आई. रोहित वर्मा , पटवारी जितेन्द्र साहू की उपस्थिति में पंचनामा बनाकर माल को जप्त किया गया।

व आगे की कार्यवाही जारी है।
फोटो ईमेल पर फोटो नं 01,02
र्वसन- गाडी मालिक विनोद ठाकुर ने बताया अमृत नमक के सप्लायर अमित सोनी के कहने पर 5 टन माल अपने घर में उतरवाया क्योंकि अमित सोनी ने कहा था छोटी गाडी से उक्त माल को देवभोग भेजना है तभी अपने घर पर रखा था ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it