आप व एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं के बीच नोंक-झोंक
राजधानी में नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां अब कार्यकर्ताओं के बीच नोंक-झोंक तक पहुंच गई हैं
नई दिल्ली। राजधानी में नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां अब कार्यकर्ताओं के बीच नोंक-झोंक तक पहुंच गई हैं।
सोमवार देर उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में आम आदमी पार्टी व एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव प्रचार को लेकर नोंक-झोक का मामला सामने आया है, जिसके बाद दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज करके पुलिस छानबीन कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एआईएमआईएम के कार्यकर्ता हाजी इमरान मंसूरी (45) ने देर रात जाफराबाद थाने में आप प्रत्याशी अब्दुल रहमान के छोटे भाई नन्नू मलिक (40) के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है, हालांकि अभी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। उन्होंने बताया कि सोमवार देर शाम करीब नौ बजे आप व एआईएमआईएम के कार्यकर्ता जाफराबाद इलाके में अपना-अपना चुनाव प्रचार कर रहे थे, जिस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव प्रचार को लेकर नोंक-झोक शुरू हो गई और दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।




