अजमेर में स्क्रैप चैनल को ढकने के काम का शिलान्यास
राजस्थान के अजमेर शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना की तहत आज जयपुर रोड स्थित ब्रह्मपुरी स्कैप चैनल को ढकने के काम की योजना का शिलान्यास किया गया। इस पर 18़ 14 करोड़ रुपये की लागत आयेगी

अजमेर। राजस्थान के अजमेर शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना की तहत आज जयपुर रोड स्थित ब्रह्मपुरी स्कैप चैनल को ढकने के काम की योजना का शिलान्यास किया गया। इस पर 18़ 14 करोड़ रुपये की लागत आयेगी।
शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने संयुक्त रूप से शिला पट्टिका का अनावरण किया। देवनानी ने इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 550 मीटर लंबा यह कार्य ब्रह्मपुरी से तोपदड़ा फाटक तक कराया जाना प्रस्तावित है जिसके तहत नाले को कवर कर ब्लॉक्स एवं जालियां लगाने का काम किया जाएगा साथ ही नाले को चौड़ा भी किया जाएगा।
इससे क्षेत्रवासियों को बरसात के पानी की समस्या से जहां निजात मिलेगी वहीं यातायात भी सुगम हो सकेगा।
इस मौके पर मौजूद मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत आज शिलान्यास किए गए इस कार्य के तहत आनासागर स्कैप चैनल की मरम्मत तथा शहर के श्रीनगर रोड, अलवर गेट एवं प्रकाश रोड की तीन पुलियाओं को पचास पचास मीटर चौड़ा किया जाएगा।


