स्काउट गाइड का द्वितीय सोपान जांच शिविर सम्पन्न
जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस जांच शिविर मे ब्लाक के 45 स्काउट गाइड के बच्चे सम्मिलित हुए है.

दल्लीराजहरा। भारत स्काउट एवं गाइडस जिला संघ बालोद के आदेशानुसार विकासखण्ड डौण्डी के शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला मे विकासखण्ड स्तरीय स्काउट गाइड का द्वितीय सोपान जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस जांच शिविर मे ब्लाक के 45 स्काउट गाइड के बच्चे सम्मिलित हुए है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डौण्डी विकासखण्ड के शिक्षा अधिकारी आरआर ठाकुर थे. अध्यक्षता कन्या स्कूल की प्रधान पाठिका श्रीमती शशि देशमुख ने किया. प्रथम दिवस मे ध्वजारोहण के पश्चात प्रवेश पाठ्यक्रम को पढाया गया. प्रवेश पाठ्यक्रम के अन्तर्गत स्काउट गाइड के इतिहास, आन्दोलन की जानकारी, प्रार्थना, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा, राष्ट्र गान, गणवेश की जानकारी,जन मंत्र, बाया हाथ मिलाना, सैल्युट, व चिन्ह के संबंध मे जानकारी दी गई. मुख्य अतिथि ने स को बधाई देते हुए कहा कि हमे अनुशासन मे रहकर जानकारी को प्राप्त करना है तथा जीवन मे उसे उतारना है
युनिफार्म की जानकारी डीके पुरोहित, प्रार्थना व झंडा गीत श्रीमती शशी देशमुख, श्रीमती सावित्री ठाकुर ने आंदोलन की जानकारी, नियम प्रतिज्ञा एबीपी के बारे मे चन्द्रशेखर पवार ब्लाक सचिव के द्वारा, चमनलता सिंग्रामे ने सैल्यूटए मोटो व चिन्ह की जानकारी दी. सहायक संचालक श्रीमती बेबी सोनटेके व आरती विश्वकर्मा का सहयोग प्राप्त हो रहा है.
बच्चों की व्यवस्था शशि देशमुख, डीके पुरोहित व समाज सेवी विक्रम ध्रुवे के सहयोग से किया जा रहा है. 10 से 12अप्रैल तक चलने वाले तीन दिवसीय शिविर के अंतिम दिवस मे गांव की साफ सफाई का संदेश स्काउट गाइड के द्वारा किया जाएगा.


