स्काउट गाईड छात्रों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी
सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत 8वां दिन यातायात पुलिस द्वारा राजिम के स्काउड गाईड के छात्र तथा आम लोगों को यातायात नियमों के बारे जानकारी दी गई

गरियाबंद। सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत 8वां दिन यातायात पुलिस द्वारा राजिम के स्काउड गाईड के छात्र तथा आम लोगों को यातायात नियमों के बारे जानकारी दी गई। इसके साथ ही यातायात नियमों के पालन करने हेतु अपील भी की। श्रद्धा पब्लिक स्कूल गरियाबंद में स्कूल वाहनो की चेकिंग की गई।
जिसमें वाहन का परमिट, फिटनेस तथा चालको/परिचालकों का लायसेंस सही पाया गया। यहां स्कूल बसों की हेड-लाईट को आधा काला कराने, वाहन चालको व परिचालको को बच्चों को स्कूल बस में चढ़ाते व उतारते समय सर्तकता बरतने, दोपहिया वाहन चालको को वाहन चलाते वक्त हेलमेट लगान तथा चारपहिया वाहन चालको को सीट-बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की समझाइश दी गई।
कार्यक्रम का संचालन रक्षित निरीक्षक निलेश द्विवेदी, सउनि गंगाधर चन्द्राकर, प्रआर धर्मेन्द्र सिंह, प्रकाश राठौर तथा उनके सहयोगी आर. नीरज सोनी, बिरेन्द्र पटेल, विजय सेन, द्वारा किया गया।


