Begin typing your search above and press return to search.
स्काउट/गाइड के बच्चों को ट्रैफिक नियम की दी जानकारी
स्थानीय बार चोंक में ट्रैफिक मित्र का कार्य स्काउट/गाइड के बच्चों ने किया
पिथौरा। स्थानीय बार चोंक में ट्रैफिक मित्र का कार्य स्काउट/गाइड के बच्चों ने किया। सर्व प्रथम थाना प्रभारी घृतलहरे ने बच्चों को ट्रैफिक नियम की जानकारी दी ततपश्चात बारी-बारी से स्काउट/गाइड ने ट्रैफिक सम्हाला व राहगीरों को हेलमेट लगाने ,तीन सवारी बैठ कर वाहन नहीं चलने का व ट्रैफिक नियम की जानकारी बच्चों ने दिया।
इस आवसर पर रामकुमार नायक, नरेश नायक दिलीप कुमार निषाद, राजीव कुमार तिवारी, लीलिम साहू आरक्षक नंदकुमार सिदार, आरक्षक सिदार महेंद्र रजक , अनीता मोहन्ती व कन्या शाला, संत फ्रांसिस , बुनियादी शाला, व रणजीत कृषि के स्काउट/गाइड का विशेष योगदान रहा।
Next Story


