स्काउट एवं गाइड्स ने किया स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार
भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संघ बालोद स्थानीय संघ डौण्डी के स्काउट एवं गाइड द्वारा गांधी जयंती एवं शास्त्री के जयंती पर दल्लीराजहरा रेल्वे स्टेशन से दुर्ग रेल्वे स्टेशन तक स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार

दल्लीराजहरा। भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संघ बालोद स्थानीय संघ डौण्डी के स्काउट एवं गाइड द्वारा गांधी जयंती एवं शास्त्री के जयंती पर दल्लीराजहरा रेल्वे स्टेशन से दुर्ग रेल्वे स्टेशन तक स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार किया गया। स्काउट गाइड प्रत्येक बोगी मे जाकर लोगो से अपील किये कि रेल मे सफर करते समय स्वच्छता का ध्यान रखे. रेल्वे परिसर मे गंदगी न फैलाए, गुटखा खाकर यहां वहां न थूकने की समझाइस दिया गया. सभी को शपथ दिलाया गया कि हम सब आसपास की सफाई मे अपना सहयोग देगें. बच्चो के द्वारा चलाए इस अभियान को लोगो ने सराहा और स्वच्छता रखने हेतु जागरूक रहने की बात कही. स्काउट मास्टर चन्द्रशेखर पवार एवं अन्य शिक्षको के नेतृत्व मे इस कार्य को किया गया. इस कार्य मे ब्लाक के 140 बच्चो की सहभागिता रही।
दुर्ग पहुंच कर सभी सर्व धर्म प्रार्थना मे शामिल होकर समभाव की भावना जागृत करने की कोशिश भी किया गया. इस कार्य मे रेल्वे स्काउट गाइड प्रभारी खेमवती साहू, प्रियंका साहु, सानिया भट्ट, तुलसी, साहु, पारस, आकाश, प्रदीप शमशेर बेग, बीआर मसियारे, योगेश नायक जे करपाल, मुकेश धनगुन, लिकेश शशी देशमुख, सावित्री ठाकुर, चमन लता सिंग्रामे, गायत्री देवांगन, संजुक्ता भंज एवं विभिन्न स्कूलो के बच्चे सम्मिलित हुए.


