Begin typing your search above and press return to search.
ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री चुने गए स्कॉट मॉरिसन
आस्ट्रेलिया के वित्त मंत्री स्कॉट मॉरिसन देश के 30वें प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं

कैनबरा। आस्ट्रेलिया के वित्त मंत्री स्कॉट मॉरिसन देश के 30वें प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। सरकार में नेतृत्व को लेकर बीते एक सप्ताह से चल रही खींचतान के बाद आज हुई वोटिंग के बाद यह फैसला किया गया।
सीएनएन के मुताबिक, पार्टी के कंजरवेटिव धड़के सदस्य और पूर्व आव्रजन मंत्री मॉरीसन ने गृह मंत्री पीटर डटन को हराकर इस पद तक पुहंचे हैं। मॉरीशन को 45 वोट मिले जबकि डटन को 40 वोट मिले।
2015 में देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले मैल्कॉम टर्नबुल की पकड़ सरकार से ढीली होती जा रही थी।
Next Story


