भागलपुर में आग में झुलसे व्यक्ति की मौत
बिहार में भागलपुर जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के जाह्न्वी चौक के पास सड़क दुघर्टना मे बच्चे की हुई मृत्यु के बाद ट्रको मे लगी आग की चपेट में आकर झुलसे एक व्यक्ति की कल देर रात इलाज के दौरान मौत

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के जाह्न्वी चौक के पास सड़क दुघर्टना मे बच्चे की हुई मृत्यु के बाद ट्रको मे लगी आग की चपेट में आकर झुलसे एक व्यक्ति की कल देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।
नवगछिया के अनुमंडलाधिकारी मुकेश कुमार ने आज कहा कि सात सितम्बर की शाम में सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी जिससे उग्र लोगों ने दो ट्रकों में आग लगा दी थी। इस दौरान वहां खड़ा उमेश मंडल समेत पांच लोग झुलस गये थे जिन्हें इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कुमार ने कहा कि इलाज के दौरान देर रात उमेश मंडल की मौत हो गयी है। मृतक परबत्ता थाना क्षेत्र का रहनेवाला था। इसके साथ ही इस हादसे में मरनेवालों की संख्या तीन ह़ो गई है।
गौरतलब है कि जाह्न्वी चौक के निकट ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार एक बच्चे की मौत हो गई थी तथा दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया था। इसके बाद उग्र ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दो ट्रकों मे आग लगा दी थी जिससे ट्रक के निकट खड़े पांच लोग झुलस गये थे और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी।


