स्कूटर सवार पति पत्नी की हादसे में मौत
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की मरोल घाटी में एक स्कूटर के गहरी खायी में गिरने के कारण उस पर सवार पति पत्नी की मौत हो गयी।

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की मरोल घाटी में एक स्कूटर के गहरी खायी में गिरने के कारण उस पर सवार पति पत्नी की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल इस हादसे में स्कूटर सवार बालिका बाल बाल बच गयी। मरोल घाटी से गुजरने के दौरान सुधीर टोप्पो (40) की स्कूटर असन्तुलित होकर लगभग 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में सुधीर टोप्पो और उसकी पत्नी सेलिना टोप्पो (35) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। दुपहिया वाहन पर सवार दिव्यांग बच्ची बाल बाल बच गयी।
गहरी खाई में गिरने के बाद काफी देर से राहगीरों को दुर्घटना के बारे में पता चला। अपने माता पिता के शव के पास बैठकर रो रही नन्ही बच्ची की आवाज सुनकर राहगीरों ने खायी में देखा और उन्हें हादसे के बारे में पता चला। पड़ताल में पता चला कि यह दम्पति अपनी दिव्यांंग बेटी का उपचार कराने समीप के गांव जाने के लिए स्कूटर से निकले थे।


