बाढ़ राहत राशि के लिए सिंधिया ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए उनसे अनुरोध किया

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए उनसे अनुरोध किया है कि राज्य में आई बाढ़ को देखते हुए मोदी अतिशीघ्र प्रदेश के लिए राहत राशि जारी करने हेतु निर्देशित कर दें।
सिंधिया ने पत्र में लिखा है कि राज्य में आई बाढ़ के चलते कृषि और बुनियादी सुविधाओं को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक राज्य में बाढ़ से करीब 10 से 15 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। केंद्रीय दल ने राज्य का दौरा कर नुकसान के आंकलन के बारे में जानकारी भी ली है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र्र को 10 हजार करोड़ रुपए का राहत का प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से विनम्र आग्रह किया कि वे अतिशीघ्र केंद्र सरकार से राहत राशि जारी करने हेतु निर्देशित कर दें।


